सियोल, 12 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की संसद ने कहा है कि देश के छह विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए एक नया संयुक्त प्रस्ताव पेश किया है।
नेशनल असेंबली ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी और पांच छोटे विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार की दोपहर महाभियोग प्रस्ताव पेश किया।
इन दलों ने कहा कि उनका लक्ष्य शनिवार को सदन में इस प्रस्ताव पर मतदान कराना है।
यून द्वारा तीन दिसंबर को अल्पकालिक ‘मार्शल लॉ’ लगाये जाने की घोषणा से राजनीतिक अराजकता फैल गई थी और उनके निष्कासन की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि यून का फरमान विद्रोह के समान है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को यून ने अपने आदेश को शासन का कार्य बताते हुए उसका बचाव किया और विद्रोह के आरोपों से इनकार किया।
एपी
देवेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर द.कोरिया संसद महाभियोग
41 mins agoसंरा महासभा ने गाजा में संघर्ष विराम की मांग की
2 hours agoखबर द.कोरिया महाभियोग मतदान
2 hours ago