सियोल, 10 जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने शुक्रवार को राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के प्रमुख पार्क जोंग-जून का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
जोंग से पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है कि महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को पिछले सप्ताह हिरासत में लेने के सुरक्षा अधिकारियों के प्रयासों को उनके सुरक्षा बलों क्यों रोका।
कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक ने भी यून को हिरासत में लेने के प्रयासों को लेकर कानून प्रवर्तन अधिकारियों और राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के बीच झड़पों पर खेद जताया और इस संबंध में स्वतंत्र जांच शुरू करने के लिए सांसदों से एक समझौते पर पहुंचने का आह्वान किया।
इस तरह के मामलों में उच्च पदस्थ अधिकारियों की जांच करने वाला भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस यून को हिरासत में लेने के दूसरे प्रयास की योजना बना रहे हैं।
भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस संयुक्त रूप से इस बात की जांच कर रहे हैं कि तीन दिसंबर को यून की संक्षिप्त ‘मार्शल लॉ’ की घोषणा विद्रोह के प्रयास के बराबर थी या नहीं।
राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने यून को उनके आधिकारिक आवास पर हिरासत में लेने के पहले प्रयास को रोक दिया था। यून ने हफ्तों से राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास को नहीं छोड़ा है।
एपी
सुरभि नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लॉस एंजिलिस में जंगलों में लगी आग के कारण मरने…
3 hours ago