द. कोरिया: भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पुलिस से यून को हिरासत लेने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा |

द. कोरिया: भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पुलिस से यून को हिरासत लेने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा

द. कोरिया: भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पुलिस से यून को हिरासत लेने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 09:07 AM IST
,
Published Date: January 6, 2025 9:07 am IST

सियोल (दक्षिण कोरिया), छह जनवरी (एपी) दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल को हिरासत में लेने के लिए इस मामले को वह अपने हाथ में ले ले।

पिछले सप्ताह जब भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने यून को हिरासत में लेने का प्रयास किया था लेकिन राष्ट्रपति की सुरक्षा सेवा के साथ कई घंटों के गतिरोध के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई थी।

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी और पुलिस ने सोमवार को यून की हिरासत के संबंध में एक सप्ताह के वारंट की अवधि समाप्त होने से कुछ घंटे पहले इस चर्चा की पुष्टि की।

भ्रष्टाचार जांच कार्यालय उच्च पदस्थ अधिकारियों से संबंधित ऐसे मामलों को देखता है और पुलिस के अनुसार, यून को हिरासत में लेने के लिए भ्रष्टाचार जांच कार्यालय के अदालत से नया वारंट जारी करने का अनुरोध करने की संभावना है।

‘सियोल वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट’ ने यून को हिरासत में लेने का वारंट 31 दिसंबर को जारी किया था, क्योंकि वह पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे।

राष्ट्रपति इस बात से निराश थे कि विपक्षी दलों की बहुमत वाली संसद उनकी नीतियों को बाधित कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने तीन दिसंबर को ‘मार्शल लॉ’ लगाने की घोषणा की।

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी, पुलिस और सैन्य जांच अधिकारी संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रहे हैं।

एपी खारी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers