दक्षिण अफ्रीका का संसद सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू : राष्ट्रपति रामफोसा |

दक्षिण अफ्रीका का संसद सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू : राष्ट्रपति रामफोसा

दक्षिण अफ्रीका का संसद सत्र 18 जुलाई से होगा शुरू : राष्ट्रपति रामफोसा

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 10:31 PM IST, Published Date : June 28, 2024/10:31 pm IST

केपटाउन(दक्षिण अफ्रीका), 28 जून (एपी) दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने शुक्रवार को कहा कि नयी संसद का पहला सत्र 18 जुलाई को शुरू होगा।

इस बीच, राष्ट्रपति सत्तारूढ़ नए गठबंधन में खींचतान के बीच अब भी अन्य दलों से मंत्रिमंडल का गठन करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

बहुदलीय सरकार की अंतिम रूपरेखा तय करने और मंत्रिमंडल का गठन करने को लेकर दो सप्ताह से बातचीत चल रही है, क्योंकि रामफोसा की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) के बीच मंत्री पद और विभागों के बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है।

दोनों पुराने राजनीतिक विरोधियों के बीच की बातचीत लीक हुई है, जिससे तनाव के संकेत मिले हैं।

रामफोसा ने डीए नेता जॉन स्टीनहुइसन को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी पार्टी ने छह कैबिनेट पदों की मांग को बढ़ाकर आठ कर दिया है, जिससे गठबंधन के लिए हुए समझौते को खतरा पैदा हो गया है।

डीए ने एएनसी पर महत्वपूर्ण व्यापार एवं उद्योग विभाग अपने पास रखने के लिए पूर्व में किए गए वादे से मुकरने का आरोप लगाया है।

एपी धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers