लंदन, एक अक्टूबर (एपी) सोनी प्ले स्टेशन नेटवर्क मंगलवार को घंटो बाधित रहा जिसकी वजह से दुनिया भर के वीडियो गेम खिलाड़ियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा और उन्होंने शिकायत की वे इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
प्ले स्टेशन नेटवर्क ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘कुछ सेवाओं में समस्या आ रही है और खिलाड़ियों को लॉगइन करने, अकाउंट बनाने और गेम खेलने या वीडियो सामग्री प्राप्त करने में समस्या आ सकती है।’’इसने कहा, ‘‘हम समस्या का यथासंभव शीघ्र समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
सोनी से इस संबंध में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इंटरनेट की समस्याओं पर नजर रखने वाले ‘डाउनडिटेक्टर’ के आंकड़ों के मुताबिक पहली बार समस्या सोमवार देर रात सामने आई और मंगलवार को तड़के भी बनी रही। हजारों लोगों ने समस्या सामने आने के घंटों बाद भी इस संबंध में शिकायतें कीं।
अमेरिका में समस्या का समाधान सुबह कर लिया गया और प्ले स्टेशन नेटवर्क की वेबसाइट पर जानकारी दी गई कि ‘‘ अब सभी सेवाएं सामान्य कार्य कर रही हैं।’’
(एपी) धीरज नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक…
44 mins agoखबर नाइजीरिया भगदड़
1 hour ago