अमेरिकी संसद हिंसा के कुछ प्रतिवादियों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति मिली |

अमेरिकी संसद हिंसा के कुछ प्रतिवादियों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति मिली

अमेरिकी संसद हिंसा के कुछ प्रतिवादियों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति मिली

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 12:41 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 12:41 pm IST

वाशिंगटन, 18 जनवरी (एपी) अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के उपरांत उनके हजारों समर्थकों द्वारा ‘यूएस कैपिटल’ (अमेरिकी संसद) पर हमला किए जाने की घटना के लगभग चार साल बाद अब कुछ समर्थकों को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वाशिंगटन जाने की अनुमति दी गई है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ द्वारा की गई न्यायालय के रिकॉर्ड की समीक्षा के अनुसार छह जनवरी 2021 को ‘यूएस कैपिटल’ पर हमला करने के आरोपी या दोषी कम से कम 20 प्रतिवादियों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अनुमति मांगी है, जो सोमवार को वाशिंगटन में आयोजित होगा।

इनमें से अधिकतर समारोह में शामिल होने के लिए जा सकते हैं, जबकि कुछ को अनुमति नहीं दी गयी है।

अधिकतर मामलों में, न्याय विभाग के अभियोजकों ने दलील दी कि ‘यूएस कैपिटल’ हिंसा के याचिकाकर्ताओं को वाशिंगटन जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वे अदालत की निगरानी में हैं।

न्यायाधीशों ने कम से कम 11 प्रतिवादियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की अनुमति दे दी है जबकि कम से कम सात अन्य के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है।

माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन ट्रंप ‘यूएस कैपिटल’ के हमलावरों को माफी देने की घोषणा कर सकते हैं।

एपी खारी रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers