पूर्वी इंग्लैंड में सैन्य ठिकानों के ऊपर कुछ ड्रोन उड़ते देखे गए : अमेरिकी सेना |

पूर्वी इंग्लैंड में सैन्य ठिकानों के ऊपर कुछ ड्रोन उड़ते देखे गए : अमेरिकी सेना

पूर्वी इंग्लैंड में सैन्य ठिकानों के ऊपर कुछ ड्रोन उड़ते देखे गए : अमेरिकी सेना

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 08:27 PM IST, Published Date : November 26, 2024/8:27 pm IST

लंदन, 26 नवंबर (एपी) अमेरिकी वायु सेना का कहना है कि पूर्वी इंग्लैंड में उन तीन सैन्य ठिकानों के पास कई छोटे ड्रोन देखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल अमेरिकी सेना करती है।

मंगलवार की घटना आरएएफ लैकेनहीथ, आरएएफ मिल्डेनहॉल और आरएएफ फेल्टवेल के पास ड्रोन देखे जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।

अमेरिकी वायु सेना-यूरोप ने एक बयान में कहा कि तीनों सैन्य ठिकानों के आसपास और ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद उन पर सक्रिय रूप से नजर रखी गई।

वायुसेना ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इस घुसपैठ के पीछे कौन है।

लैकेनहीथ को अमेरिकी वायु सेना यूरोप में अपनी लड़ाकू क्षमता की नींव के रूप में वर्णित करती है। मिल्डेनहॉल में 100वीं ‘एयर रिफ्यूलिंग विंग’ है, जबकि फेल्टवेल सैन्य ठिकाना आवास, स्कूलों और अन्य सेवाओं का केंद्र है।

लैकेनहीथ, मिल्डेनहॉल और फेल्टवेल, सुफोक और नॉरफॉक काउंटी में एक दूसरे के करीब स्थित हैं। इन वायुसेना ठिकानों का उपयोग मुख्य रूप से अमेरिकी वायु सेना द्वारा किया जाता है।

एपी

शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)