अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: गायिका टेलर स्विफ्ट ने हैरिस को दिया समर्थन |

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: गायिका टेलर स्विफ्ट ने हैरिस को दिया समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: गायिका टेलर स्विफ्ट ने हैरिस को दिया समर्थन

Edited By :  
Modified Date: September 11, 2024 / 11:17 AM IST
,
Published Date: September 11, 2024 11:17 am IST

वाशिंगटन, 11 सितंबर (भाषा) प्रसिद्ध गायिका टेलर स्विफ्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार रात बहस संपन्न होने के बाद हैरिस का समर्थन किया।

स्विफ्ट ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, ”मुझे लगता है कि वह एक दृढ़ निश्चयी और प्रतिभाशाली नेता हैं और मेरा मानना ​​है कि अगर हमारा अराजकता के बजाय शांति से नेतृत्व किया जाए तो हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।”

उन्होंने एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ एक बिल्ली भी है। तस्वीर पर स्विफ्ट ने लिखा , ‘‘चाइल्डलेस कैट लेडी’’। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चुने गए उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस ने यह टिप्पणी की थी।

एपी प्रीति शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers