सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा |

सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा

सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 04:40 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 4:40 pm IST

सिंगापुर, 23 दिसंबर (भाषा) सिंगापुर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अन्य व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल करके डिजिटल माध्यम से इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में सोमवार को छह महीने की सजा सुनाई।

‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) में जारी की गई खबर में बताया गया कि चुआ वांग चेंग (33) नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर उस व्यक्ति के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था, जिसे वह पसंद नहीं करता था। इसके बाद आरोपी ने इस्लाम धर्म का अपमान करने वाले वीडियो शेयर किए।

खबर में बताया गया कि व्यक्ति को विभिन्न मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर टिप्पणियां करके मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी दोषी पाया गया है।

सिंगापुर इस्लामिक धार्मिक परिषद (एमयूआईएस) के अनुसार, आरोपी द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में निराधार दावे किए गए थे तथा यह वीडियो इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए बनाया गया था।

दूसरे वीडियो में इस्लाम, पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिम समुदाय के प्रति अपमानजनक बातें कही गयी थीं।

अभियोजक ने बताया कि आरोपी चुआ ने हालांकि ये वीडियो नहीं बनाए थे, लेकिन उसने मुस्लिम फेसबुक उपयोगकर्ताओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ये वीडियो साझा किए थे।

सिंगापुर के कानून के अनुसार, नस्लीय या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किए गए कृत्य का दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को तीन साल तक की जेल और जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती हैं।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers