सिंगापुर में व्यक्ति पर पदारी पर हमला करने का आरोप तय |

सिंगापुर में व्यक्ति पर पदारी पर हमला करने का आरोप तय

सिंगापुर में व्यक्ति पर पदारी पर हमला करने का आरोप तय

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 04:24 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 4:24 pm IST

सिंगापुर, 11 नवंबर (भाषा) सिंगापुर में एक गिरजाघर में बच्चों की प्रार्थना के दौरान एक पादरी के मुंह पर चाकू से कथित रूप से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी करने को लेकर 37 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को अदालत में आरोपित किया गया।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, यह घटना पिछले शनिवार को अपर बुकित तिमाह इलाके में स्थित सेंट जोसेफ चर्च में हुई।

अदालती दस्तावेज़ों के मुताबिक, सिंगापुराई सिंहली बासनायके कीथ स्पेंसर ने 57 वर्षीय रेवरेंड क्रिस्टोफर ली पर उस वक्त चाकू से हमला किया, जब वह शाम की सामूहिक प्रार्थना करा करा रहे थे।

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, ली के मुंह पर चाकू घोंपा गया था जिससे उनके चेहरे के साथ-साथ मुंह के अंदर का हिस्सा भी चोटिल हो गया था।

स्पेंसर पर खतरनाक चाकू से जानबूझकर ली को गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया गया है। उसे वीडियो लिंक के जरिए अदालत में पेश किया गया था।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers