Silicon Valley Bank collapse

डिफॉल्टर होकर बंद हुआ यह बड़ा बैंक, एक ही झटके में अरबों रुपये का नुकसान, जानें क्या हैं वजह

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2023 / 11:53 AM IST
,
Published Date: March 11, 2023 11:53 am IST

Silicon Valley Bank collapse: 2023 के इस नए साल में बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी कुछ अच्छ घटता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं। खबरों की माने तो अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक दिवालिया हो गया हैं। इसके साथ ही इस बैंक को बंद करने का आदेश भी सुना दिया गया है। बताया जा रहा हैं की अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में यह दूसरा मौका हैं जब कोई बैंक इस तरह का नुकसान झेलकर बंद हुआ हो।

दरअसल अमेरिका का बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली दिवालिया हो गया है। सिलिकॉन वैली बैंक को इसके रेगुलेटर्स ने शटडाउन कर दिया गया है। बैंक के दिवालिया होने के बाद उसकी संपत्ति को सीज कर दिया गया है। फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। बैंक के बंद होने के बाद एक बार फिर से अमेरिका बैंकिंग संकट के मुहाने पर आ खड़ा हुआ है। अमेरिका पर एक बार फिर से बैंक गंभीर वित्तीय संकट में घिर गया है।

‘कांग्रेसियों का हाथ अपराधियों के साथ…’ ASI की मौत को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

Silicon Valley Bank collapse: एफडीआईसी से बीमित सिलिकॉन वैली बैंक इस साल डूबने वाला पहला बैंक है। इससे पहले, एफडीआईसी से बीमित आखिरी बैंक अक्टूबर 2020 में डूबा था, जब अलमेना स्टेट बैंक पर ताला लगा दिया गया था। FDIC ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक का मुख्य कार्यालय और सभी शाखाएं 13 मार्च को फिर से खुलेंगी और सभी बीमित जमाकर्ताओं को सोमवार सुबह तक अपनी बीमाकृत जमा राशि तक पूरी पहुंच होगी। एसवीबी के शेयरों में शुक्रवार को बाजार पूर्व कारोबार में 66 फीसदी गिरावट आ गई। एसवीबी ने नियामकीय कार्रवाई के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस वजह से बैंकिंग सेक्टर के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में अचानक 8।1% गिरावट आ गई। ये गिरावट पिछले तीन सालों में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers