देश को 5 साल के लिये इस्लामी समूह के शासन के अधीन करने वाले संविधान पर हस्ताक्षर |

देश को 5 साल के लिये इस्लामी समूह के शासन के अधीन करने वाले संविधान पर हस्ताक्षर

देश को 5 साल के लिये इस्लामी समूह के शासन के अधीन करने वाले संविधान पर हस्ताक्षर

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 08:41 PM IST
,
Published Date: March 13, 2025 8:41 pm IST

दमिश्क, 13 मार्च (एपी) सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को एक अस्थायी संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत बदलाव के दौर में पांच वर्षों के लिए देश इस्लामी शासन के अधीन रहेगा।

देश के अंतरिम शासकों को देश के अधिकांश हिस्सों में अपना प्रभुत्व कायम करने के लिए तब से संघर्ष करना पड़ रहा है, जब से इस्लामी पूर्व विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस ने दिसंबर में विद्रोह का नेतृत्व किया था, जिसने पूर्व नेता बशर असद को सत्ता से हटा दिया था।

पूर्व एचटीएस नेता अहमद अल-शरा अब देश के अंतरिम राष्ट्रपति हैं – यह निर्णय असद के खिलाफ हमले में भाग लेने वाले सशस्त्र समूहों की बैठक के बाद घोषित किया गया। इसी बैठक में, समूहों ने देश के पुराने संविधान को निरस्त करने पर सहमति व्यक्त की तथा कहा कि एक नया संविधान तैयार किया जाएगा।

कई लोग जहां युद्धग्रस्त देश में असद परिवार के 50 वर्षों से अधिक के तानाशाही शासन का अंत देखकर खुश थे, धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक नए इस्लामी नेताओं के प्रति सशंकित थे और दमिश्क के नए अधिकारियों को उनके क्षेत्रों पर नियंत्रण करने की अनुमति देने के प्रति अनिच्छुक थे।

अस्थायी संविधान का मसौदा तैयार करने वाली अल-शरा समिति के सात सदस्यों में से एक अब्दुल हामिद अल-अवाक ने बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इसमें पिछले संविधान के कुछ प्रावधानों को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें यह शर्त भी शामिल है कि राष्ट्राध्यक्ष मुस्लिम होना चाहिए तथा इस्लामी कानून न्यायशास्त्र का मुख्य स्रोत है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers