क्या बच्चों को ‘रोबलॉक्स’ खेलने की अनुमति होनी चाहिए? |

क्या बच्चों को ‘रोबलॉक्स’ खेलने की अनुमति होनी चाहिए?

क्या बच्चों को ‘रोबलॉक्स’ खेलने की अनुमति होनी चाहिए?

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 02:43 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 2:43 pm IST

(जोआन ऑरलैंडो, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी)

एलिजाबेथ (ऑस्ट्रेलिया), 22 जनवरी (द कन्वरसेशन) ‘रोबलॉक्स’ महज एक वीडियो गेम नहीं है, यह एक विशाल आभासी ब्रह्मांड है जहां दुनिया भर के लगभग नौ करोड़ लोग कुछ न कुछ सृजन करते हैं, खेलते हैं और मेलजोल बढ़ाते हैं।

हाल में ‘रोबलॉक्स’ ने बच्चों को केंद्र में रखकर कुछ सुरक्षा उपाय शुरू किए हैं, लेकिन इन सुरक्षा उपायों के बावजूद अभिभावक इसके जोखिम को लेकर अब भी आशंकित हैं।

‘रोबलॉक्स’ का उपयोग करने वालों में 13 साल से कम उम्र के 3.4 करोड़ बच्चे भी शामिल हैं जो हर दिन इस मंच पर औसतन 2.6 घंटा बिताते हैं। इस मंच पर बच्चों को आकर्षित करने वाली काफी सामग्री मौजूद हैं और इसकी यही खासियत इसे बच्चों और किशोरों के बीच सबसे लोकप्रिय डिजिटल मंचों में से एक बनाती है।

‘रोबलॉक्स’ पर बच्चों के लिए कई आकर्षक आभासी अनुभव मौजूद हैं जैसे कि आभासी पालतू जानवरों को पालने और उन्हें तैयार करने से लेकर जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) का प्रयोग करके लुका-छिपी का ऑनलाइन खेल। इतना ही नहीं बच्चे दूसरों के खेलने के लिए अपने खुद के खेल भी बना सकते हैं।

लेकिन खास तौर पर बच्चों के लिए इस मंच की खूबियों के साथ कुछ जोखिम भी है। इन जोखिमों में ‘साइबरबुलिंग’ (ऑनलाइन धमकी) से लेकर यौन शोषण का शिकार होना तथा बाल यौन शोषण करने वालों और हिंसक चरमपंथियों द्वारा उन्हें अपने जाल में फंसाना शामिल है।

‘रोबलॉक्स’ ने कई विशेषज्ञों से परामर्श के बाद बच्चों को पहुंचने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए हाल में कई सुरक्षा उपाय शुरू किए।

हालांकि, इन नए सुरक्षा उपायों के बावजूद कई अभिभावक अब भी इस बात को लेकर आशंकित हैं और पूछते हैं, ‘‘क्या मुझे अपने बच्चे को ‘रोबलॉक्स’ खेलने की अनुमति देनी चाहिए?’’

‘रोबलॉक्स’ पर सुरक्षा के नए उपायों के मुताबिक, इस मंच पर बच्चे अब क्या खेलेंगे और क्या नहीं इसका नियंत्रण माता पिता के हाथ में हो सकेगा। माता पिता अब इसकी सामग्री, विज्ञापन, दोस्तों की सूची तथा बच्चे किससे बात करेंगे और किससे नहीं, इसे वे नियंत्रित कर सकेंगे।

वहीं, 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अब ‘मिनी गेम’ और अन्य मंचों पर बाहरी लोगों से बात करने की अनुमति नहीं होगी।

ये सभी सकारात्मक कदम हैं। हालांकि, इन नए उपायों का लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को ‘रोबलॉक्स’ पर एक अकाउंट बनाना होगा और फिर इसे अपने बच्चे के अकाउंट से जोड़ना होगा।

इसके लिए माता पिता को अपनी आईडी जोड़ने या क्रेडिट कार्ड की जानकारी देने की जरूरत होगी, जो अभिभावकों के लिए जोखिम भरा है।

नयी सुरक्षा सुविधाएं सही दिशा में उठाया गया कदम हैं। वे अनुपयुक्त सामग्री और संचार जोखिमों को समाप्त नहीं करेंगे, लेकिन वे बच्चों के चिंताजनक सामग्री के संपर्क में आने के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं तथा माता-पिता को अपने बच्चों के ऑनलाइन अनुभव को प्रबंधित करने के लिए बेहतर उपकरण प्रदान कर सकते हैं।

द कन्वरसेशन सुरभि नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers