Shortly after take off, the plane collided with the building, 6 people including the pilot died painfully

उड़ान भरने के कुछ देर बाद इमारत से टकराई विमान, हादसे में पायलट सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Shortly after take off, the plane collided with the building, 6 people including the pilot died painfully

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: October 3, 2021 7:52 pm IST

रोम, तीन अक्टूबर (एपी) मिलान उपनगर में रविवार को एक छोटा विमान दो मंजिला खाली इमारत से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इटली की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक विमान में सवार सभी छह लोग इस हादसे में मारे गए।

समाचार एजेंसी ‘लाप्रेस’ ने घटनास्थल पर मौजूद दमकलकर्मियों के हवाले से बताया कि विमान के पायलट तथा पांच यात्रियों की मौत हो चुकी है। विमान में सवार लोगों के अलावा इस हादसे में और कोई हताहत नहीं हुआ है।

READ MORE : लव लाइफ में बेहद केयरिंग और बेस्ट होते हैं इन 5 राशियों के लोग, चेक करें अपने पार्टनर की ​राशि

विमान मिलान के निकट एक छोटे से शहर सान डोनाटो मिलानीज के सबवे स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिस इमारत से विमान टकराया उसमें आग लग गई। दमकलकर्मियों ने बताया कि नजदीक की पार्किंग में खड़ी कारों में भी आग लग गई। राहत की बात यह है कि पार्किंग में खड़े वाहनों में कोई सवार नहीं था।

READ MORE : छत्तीसगढ़: इस शहर में धारा 144 लागू, दो पक्षों में विवाद के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

समाचार चैनल स्काय टीजी24 की ओर से बताया गया कि विमान मिलान के लिनेट हवाई अड्डे और इटली के सारदिनिया द्वीप के बीच उड़ान भर रहा था।

 
Flowers