अटलांटा (अमेरिका), 30 अक्टूबर (एपी) अटलांटा में एक व्यक्ति ने कई अलग-अलग हथियारों से अपने अपार्टमेंट से ‘फोर सीजन्स होटल’ पर मंगलवार अपराह्न को कम से कम 15 गोलियां चलायीं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अटलांटा के पुलिस प्रमुख डारिन शियरबाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 70 वर्षीय संदिग्ध ने झगड़े के दौरान गोलीबारी के लिए हैंडगन, शॉटगन और राइफल का इस्तेमाल किया। झड़प के दौरान पुलिस के दो अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी की और एक अधिकारी तथा संदिग्ध को मामूली चोटों के उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
शियरबाम ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को सुबह करीब 10 बजे अटलांटा के मिडटाउन इलाके में होटल के रिहायशी इलाके में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी एक आपात स्थिति के संबंध में सूचना मिली थी। अधिकारियों को बताया गया कि संदिग्ध व्यक्ति का होटल के एक कर्मचारी के साथ विवाद हुआ था।
शियरबाम ने बताया कि जब पुलिस ने संदिग्ध को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। संदिग्ध के पास कई चाकू भी थे।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने आखिरकार आत्मसमर्पण कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया गया।
एपी यासिर गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)