Shoaib Malik Latest Video on Sania Mirza || शोएब और सानिया मिर्जा का रिश्ता / Image Source: Hmaritasweer.com
Sania Mirza Latest Video on Sania Mirza: इस्लामाबाद: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और टेनिस सनसनी रही सानिया मिर्जा के बीच तलाक हो चुका है। इस तलाक के बाद सानिया भी भारत लौट आई है। दोनों का एक बेटा इज़हान मिर्जा मलिक भी है। इज़हान की कस्टडी सानिया को मिली है और दोनों भारत में है। जानकारी के मुताबिक़ सानिया और शोएब का सम्पर्क पूरी तरह ख़त्म हो चुका है।
Read More: कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी ने पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज की
बहरहाल अपने बेटे इज़हान के साथ रिश्तो को लेकर शोएब मलिक ने इंटरव्यूव में कई बड़े खुलासे किये है। मसलन बेटा उन्हें पापा कहकर नहीं पुकारता। दोनों की भेंट महीने में दो बार दुबई में होती है।
Sania Mirza Latest Video on Sania Mirza: इस पूरे बातचीत और शोएब के अपने बेटे के साथ रिश्ते पर एक मशहूर क्रिकेट वेबसाइट ने विस्तार से रिपोर्टिंग की है। इस बातचीत में शोएब ने अपने और अपने बेटे के बीच के बॉन्ड के बारे में बात करते हुए खास बात बताई कि इजहान उन्हें पापा नहीं कहता बल्कि कुछ और कहकर बुलाता है।
Read Also: चीन-भारत संबंधों पर मोदी की ‘सकारात्मक’ टिप्पणी की चीन ने ‘सराहना’ की
दरअसल हाल ही में एक पाकिस्तानी रमजान शो में शोएब मलिक ने अपने को पैरेंट वाले दृष्टिकोण के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि मेरा और इजहान का रिश्ता पिता-पुत्र से ज्यादा दोस्ती का है। उन्होंने बताया कि उसके साथ जो रिश्ता है वो एक दोस्ती वाला है। वह मुझे भाई कहता है और कभी- कभी मैं भी उसे भाई कहता हूं। मैं दुबई में महीने में दो बार उससे मिलने जरूर जाता हूं और जब मैं वहां होता हूं, तो मैं खुद उसे स्कूल छोड़ने और लेने जाता हूं।
इस पोस्ट को सामान्य पर देखें