Shiva temple vandalized : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला इंग्लैंड के लिस्टर शहर का है। एक तरफ यूके में सोमवार को महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार के लिए दुनिया भर से खास मेहमान पहुंचे थे, तो दूसरी ओर लिस्टर शहर में दो समुदायों में तनाव हो गया।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर निकलेगा दिवाला, दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों कर्मचारी, इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
यह तनाव शिव मंदिर में तोड़फोड़ के बाद और ज्यादा बढ़ गया है। एक पक्ष के लोगों ने न सिर्फ मंदिर के बाहर बवाल मचाया, बल्कि वहां लगे भगवा झंडे को उतारकर फेंक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 28 अगस्त को हुए भारत और पाकिस्तान मैच के बाद से ही इलाके में दो समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। जिसके बाद से एक दूसरे पर तंज और टिप्पणियों के बाद दोनों पक्ष के लोगों को और ज्यादा भड़का दिया, उसका नतीजा कुछ ऐसा रहा कि एक पक्ष की भीड़ ने मंदिर में जाकर तोड़फोड़ मचा दी।
मंदिर में तोड़फोड़ की एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर काफी संख्या में उग्रवादी और पुलिस के जवान खड़े हैं। प्रदर्शन कर रहे लोग जमकर हो-हल्ला भी मचा रहे हैं। इतने में ही एक युवक मंदिर की बाहरी दीवार पर चढ़ता है और वहां लगे एक भगवा झंडे को उतार लेता है। जिसके बाद यह शख्स झंडे को नीचे की ओर झुका देता है। वीडियो में एक धार्मिक स्थल के बाहर की जा रही यह हरकत साफ बता रही है कि कितनी नफरत के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अभी तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नेपाल में भारतीय नागरिक सोने के साथ गिरफ्तार
10 hours agoआइवरी कोस्ट: सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत, कम…
11 hours ago