नई दिल्ली : Israel-Palestine Conflict: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक दोनों ओर से 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 4 हजार से अधिक लोग घायल हैं। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई परेशान करने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कथित तौर इजराइली मां-बाप के सामने ही उनकी बेटी को हमास के आतंकियों ने मारा डाला।
यह भी पढ़ें : Israel Hamas War : इजरायल-हमास के बीच जंग जारी, अब तक 1100 से जायदा लोगों की हुई मौत
Israel-Palestine Conflict: इजराइल स्थित पत्रकार हनन्या नफ्ताली ने वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि इस परिवार के सामने ही उनकी बेटी को फांसी देकर मार डाला गया है। उन्होंने बताया कि जब इस लड़की को हमास के आतंकी मार रहे थे तो, उनके माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन वहां देख रहे थे और रो रहे थे। जब दोनों बच्चे अपनी बहन की मौत पर रो रहे थे तो एक आतंकवादी ने चिल्लाते हुए कहा, “वह स्वर्ग में चली गई”।
🛑 STOP EVERYTHING. WATCH THIS PLEASE.
Israeli family is held hostage by Hamas terrorists who took control of their house inside Israel. Just look at their faces. This is a crime against humanity.
I demand world leaders to take action. #Israel #IsraelUnderAttack… pic.twitter.com/vKuN1vcqD0
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) October 8, 2023
Israel-Palestine Conflict: पत्रकार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ”इजराइली परिवार को हमास के आतंकवादियों ने बंधक बना लिया है, जिन्होंने इजराइल के अंदर उनके घर में घुसकर कब्जा कर लिया है। जरा उनके चेहरों को देखो…यह मानवता के खिलाफ अपराध है। मैं विश्व नेताओं से कार्रवाई करने की मांग करता हूं।”
Israel-Palestine Conflict: आतंकी बोले- ‘वह स्वर्ग चली गई…’, रोते रह गए भाई-बहन वीडियो में छोटे बच्चों को रोते और सहमे हुए सुना जा सकता है। भाई को रोते हुए कहते सुना जा सकता है, “मैं चाहता था कि वह (बहन) जिंदा रहे। क्या उसके वापस आने की कोई संभावना नहीं है?” उसी दौरान आतंकवादी चिल्लाते हैं, “आराम करो, आराम करो, वह स्वर्ग चली गई।” फिर मां बच्चों को पास आने के लिए कहती है और बोलत है, “मैं अब एक और जिंदगी नहीं खो सकती।”
समुद्र में रहने वाले कवकों से मिलिए
3 hours ago