वैलुकु (हवाई), दो नवंबर (एपी) माउई द्वीप में एक शार्क ने 61 वर्षीय ‘सर्फर’ पर हमला कर दिया और उसके पैर में इतनी बुरी तरह से काटा कि उसका पैर ही अलग हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
माउई काउंटी ने एक समाचार विज्ञप्ति में बताया कि व्यक्ति शुक्रवार सुबह ‘वैहू बीच पार्क’ में ‘सर्फिंग’ कर रहा था, तभी उसे एक शार्क ने काट लिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सबसे पहले रक्तस्राव को रोकने की कोशिश की।
इसमें बताया गया कि व्यक्ति का पैर ‘‘घुटने के ठीक नीचे से पूरी तरह कट गया था।’’
प्राथमिक उपचार दिए जाने के दौरान व्यक्ति होश में था और फिर उसे ‘माउई मेमोरियल मेडिकल सेंटर’ ले जाया गया। प्राधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति की हालत गंभीर है।
इस घटना के बाद प्राधिकारियों ने ‘बीच पार्क’ को बंद कर दिया। अधिकारियों ने लोगों को इलाके में पानी से दूर रहने की चेतावनी दी है।
इससे पहले जून में प्रसिद्ध ‘सर्फर’ तामायो पेरी की ओआहू के उत्तरी तट पर सर्फिंग करते समय शार्क के हमले में मौत हो गई थी।
एपी सिम्मी शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फेसबुक पर बनी दोस्त से शादी करने के लिए भारतीय…
5 hours agoउत्तर नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप
6 hours ago