Sex for rent! Landlords taking advantage of the helplessness of girls

रेंट के बदले सेक्स! लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे मकान मालिक.. अब यहां मचा बवाल

Sex for rent! Landlords taking advantage of the helplessness of girls

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: December 22, 2021 4:30 pm IST

आयरलैंड। किरायदारों से रेंट के बदले सेक्स का मामला जमकर तूल पकड़ता जा रहा है। इसमें मकान का मालिक किराएदार से सेक्स के बदले में पैसा नहीं लेता या फिर बहुत कम लेता है। सेक्स फॉर रेंट के विज्ञापन छापे जा रहे हैं जिसकी आयरलैंड के मंत्री ने कड़ी निंदा की है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

आयरलैंड में किराए के मकान के लिए एक अजीब सा विज्ञापन दिया जा रहा है। इन विज्ञापनों में मकान मालिक किराएदारों से ‘रेंट के बदले सेक्स’ की मांग कर रहे हैं। इन विज्ञापनों में यह भी लिखा जा रहा है कि ‘सेक्स फॉर रेंट’ की सुविधा केवल लड़कियों के लिए है। आयरलैंड में मकानों की कमी के कारण किराया काफी बढ़ गया है। किराएदार बढ़ी हुई कीमत को पूरा करने में असमर्थ हैं और उन्हें ‘रेंट के बदले सेक्स’ वाले कम लागत या फ्री के कमरों में रहना पड़ रहा है।

पढ़ें- लोगों की निकल गई चीखें.. जब बालों में जूड़े की जगह सांप लपेटकर मॉल पहुंच गई लड़की.. वीडियो वायरल

डबलिन रेप क्राइसिस सेंटर की मुख्य कार्यकारी नोएलिन ब्लैकवेल ने इस तरह की व्यवस्था के बारे में चिंता जाहिर की है। वो कहती हैं कि इस तरह की व्यवस्था में किराएदार के अधिकार छिन जाते हैं और उन्हें बराबर का पावर नहीं मिलता। नोएलिन कहतीं हैं कि रेंट के बदले सेक्स एक सच्चाई बन चुका है।

पढ़ें- ‘महाराष्ट्र को मिल सकता है नया मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे छोड़ेंगे कुर्सी… रश्मि या आदित्य हो सकते हैं सीएम’

ऐसे किराए के घरों में जब कोई किराएदार आती है तो इस व्यवस्था को तार्किक रूप से सही मानने लगती है। लेकिन सच्चाई ये है कि ऐसा सेक्स बिना सहमति के सेक्स के बराबर है।

पढ़ें- सार्वजनिक स्थलों में रात में अलाव जलाने के साथ बेसहारों, जरूरतमंदों को दिए जा रहे कंबल और गर्म कपड़े

नोएलिन कहतीं हैं, ‘ऐसे मामलों में मकान मालिक नियम बनाता है और अपनी मर्जी के मुताबिक सेक्स सेवाएं लेता है। ‘रेंट के बदले सेक्स’ व्यवस्था में किरायेदार के पास कोई शक्ति नहीं है। लोग ऐसे घरों में या तो घर न मिलने की वजह से आते हैं या तो उन्हें पैसों की कमी होती है।’

पढ़ें- 7th Pay Commission: 31,740 रुपये तक हो सकती है बढ़ोतरी.. इस अलाउंस के बढ़ने का है इंतजार..कितनी होगी बढ़ोतरी समझे कैलकुलेशन

सेक्स फॉर रेंट में किरायेदार के पास इस बात की कोई सुरक्षा नहीं होती कि कब तक वो किराए के मकान में रह सकता है। उनके पास कोई रेंट एग्रीमेंट भी नहीं होता। उन्हें बस मकान मालिक की इच्छाओं को पूरा करना होता है। इस व्यवस्था में किराएदार की मर्जी का कोई ध्यान नहीं रखा जाता है।

पढ़ें- ‘जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं’.. ओमिक्रॉन को लेकर बिल गेट्स की चेतावनी.. कहा- मैंने अपने सभी प्लान कैंसल कर दिए

डबलिन में किराए के एक मकान के विज्ञापन में लिखा था, ‘नॉर्थ डबलिन में एक रूम है। सिंगल लड़की के लिए एक मकान खाली है, जिसका किराया नहीं देना होगा, बस ‘थोड़ी सी मस्ती’ करनी होगी। केवल लड़कियां ही संपर्क करें। ‘

पढ़ें- WhatsApp में अब पुराने चैट.. कॉन्‍टेक्‍ट खोए बदल सकेंगे नंबर? जानिए पूरा प्रोसेस

इसी तरह के एक और विज्ञापन में लिखा था, ‘सेंट्री डबलिन में एक कमरा है, शहर से बेहद करीब। घर के पास ही कार पार्किंग और बस स्टॉप की सुविधा। जल्दी कीजिए। लेकिन खूबसूरत और चार्मिंग लड़कियां ही संपर्क करें।’

 

 

 
Flowers