एयरोस्पेस कंपनी पर हमले में कई लोगों की मौत: तुर्किये के गृह मंत्री |

एयरोस्पेस कंपनी पर हमले में कई लोगों की मौत: तुर्किये के गृह मंत्री

एयरोस्पेस कंपनी पर हमले में कई लोगों की मौत: तुर्किये के गृह मंत्री

:   Modified Date:  October 23, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : October 23, 2024/8:04 pm IST

अंकारा, 23 अक्टूबर (एपी) तुर्किये के गृह मंत्री अली येर्लिकाया ने कहा कि बुधवार को देश की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के परिसर पर हुए हमले में कई लोग मारे गए या जख्मी हो गए।

येर्लिकाया ने राजधानी अंकारा के बाहर स्थित ‘तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज’ पर हुए हमले को लेकर अधिक जानकारी मुहैया नहीं कराई।

मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा कि दुर्भाग्यवश, हमले में कई लोगों की जान गई है और कई जख्मी हुए हैं।

यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। कुर्दिश उग्रवादियों, इस्लामिक स्टेट समूह और वामपंथी चरमपंथियों ने अतीत में देश में हमले किए हैं।

निजी एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि हमलावरों का एक समूह सुरक्षाकर्मियों की पाली में बदलाव के दौरान एक टैक्सी में बैठकर परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचा। हमलावरों में से कम से कम एक ने बम विस्फोट किया, जबकि अन्य हमलावर परिसर में घुसने में कामयाब हो गए।

एनटीवी ने कहा कि घटनास्थल पर गोलीबारी जारी है और परिसर में कुछ कर्मियों को बंधक बनाने की आशंका है।

इसने खबर दी है कि परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए।

इससे पहले मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि परिसर में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज सुनी गई।

एनटीवी टेलीविजन के मुताबिक, सुरक्षा बलों, एम्बुलेंस और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

‘हबर तुर्क’ टीवी की खबर के मुताबिक, अंकारा के बाहरी हिस्से में स्थित कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

एपी नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)