सिंगापुर से ग्वांगझाऊ जा रहे विमान में खराबी के कारण सात लोग घायल |

सिंगापुर से ग्वांगझाऊ जा रहे विमान में खराबी के कारण सात लोग घायल

सिंगापुर से ग्वांगझाऊ जा रहे विमान में खराबी के कारण सात लोग घायल

:   Modified Date:  September 7, 2024 / 09:00 AM IST, Published Date : September 7, 2024/9:00 am IST

सिंगापुर, सात सितंबर (भाषा) सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है।

विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ कंपनी खराबी आ गई।

कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपनेगंतव्यपरउतरा। इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी।

स्कूट ने कहा, ‘ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।’

भाषा योगेश पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)