कैलिफोर्निया: Senator Marie Alvarado-Gil देश की जनता अपना कीमती वोट देकर नेताओं को देश की सेवा के लिए कुर्सी पर बैठाती है। लेकिन पद में बैठने के बाद कुछ नेता ऐसे होते हैं जो मनमानी करने लगते हैं। नेताओं की मनमानी का ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आरोप है कि महिला सांसद अपने सहकमी पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी। इतना ही नहीं महिला सांसद पर कार में ओरल सेक्स करने का भी आरोप है। आरोप लगाने वाले शख्स का ये भी दावा है कि संबंध बनाने से इंकार करने पर वह नौकरी से निकालने की धमकी देती थी।
Senator Marie Alvarado-Gil मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेरिका का है। कैलिफोर्निया स्टेट सीनेटर मैरी एल्वराडो गिल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ चैड कॉन्डिट ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। चैड कॉन्डिट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैरी एल्वराडो गिल ने कई मुझे संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन कभी भी मैं इसके लिए तैयार नहीं था।
रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्डिट के आरोप हैं कि आखिरी बार उनपर कार में सेक्स के लिए दबाव बनाया गया था, जिसके चलते उन्हें तीन हर्नियेटेड डिस्क और कूल्हे की चोट सा सामना करना पड़ा। शिकायत के अनुसार, कॉन्डिट और एल्वराडो गिल की मुलाकात साल 2022 में हुई थी। उस दौरान एल्वराडो गिल कैलिफोर्निया एसेंबली के लिए चुनाव जीतने में असफल रही थीं। इसके बाद उन्हें स्टेट सीनेटर चुना गया और उन्हें कॉन्डिट को चीफ ऑफ स्टाफ बनाया।
उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सीनेटर अपने निजी जानकारियों के जरिए उन्हें ‘तैयार’ करने लगी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्डिट के आरोप हैं कि एल्वराडो गिल उन्हें बच्चों को लाने, कुत्ते को संभालने जैसे निजी कामों के लिए भी कहती थीं। उनके आरोप हैं कि सीनेटर ने इन्यो काउंटी की यात्रा के दौरान यौन संबंध बनाने की शुरुआत की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, जब पूर्व सहकर्मी ने मना किया, तो एल्वराडो गिल उनसे नाराज हो गई थीं, लेकिन आपत्तिजनक टिप्पणियां करना जारी रखा। कॉन्डिट का दावा है कि यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर एल्वराडो गिल ने सीनेट के एचआर को उन्हें फटकार लगाने के लिए भी उकसाया था। साथ ही कथित तौर पर एल्वराडो गिल ने उनके घर पहुंचकर पत्नी के सामने ही कॉन्डिट पर चीटिंग के आरोप लगाए। कॉन्डिट को दिसंबर में स्टेट सीनेट से टर्मिनेट किए जाने के संबंध में नोटिस मिल गया था। फिलहाल, वह आरोपों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
जलवायु शिखर सम्मेलन में धीमी गति से आगे बढ़ रही…
4 hours ago