Senator Marie Alvarado-Gil California Senator Accused Of Coercing Staff Into Sexual Acts To Keep Job

Senator Marie Alvarado-Gil: इस महिला सांसद ने कार में सहकर्मी के साथ किया ओरल सेक्स, यात्रा के दौरान कई बार बनाए संबंध, हुआ सनसनीखेज खुलासा

Senator Marie Alvarado-Gil : इस महिला सांसद ने कार में सहकर्मी के साथ किया ओरल सेक्स, यात्रा के दौरान कई बार बनाए संबंध, हुआ सनसनीखेज खुलासा

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 1:59 pm IST

कैलिफोर्निया: Senator Marie Alvarado-Gil देश की जनता अपना कीमती वोट देकर नेताओं को देश की सेवा के लिए कुर्सी पर बैठाती है। लेकिन पद में बैठने के बाद कुछ नेता ऐसे होते हैं जो मनमानी करने लगते हैं। नेताओं की मनमानी का ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आरोप है कि महिला सांसद अपने स​हकमी पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी। इतना ही नहीं महिला सांसद पर कार में ओरल सेक्स करने का भी आरोप है। आरोप लगाने वाले शख्स का ये भी दावा है कि संबंध बनाने से इंकार करने पर वह नौकरी से निकालने की धमकी देती थी।

Read More: Soybean MSP Update: लाखों किसानों के लिए खुशखबरी, अब इस फसल की भी होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी, एक क्विंटल बेचने पर मिलेगा इतना पैसा

Senator Marie Alvarado-Gil मिली जानकारी के अनुसार मामला अमेरिका का है। कैलिफोर्निया स्टेट सीनेटर मैरी एल्वराडो गिल के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ चैड कॉन्डिट ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। चैड कॉन्डिट ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैरी एल्वराडो गिल ने कई मुझे संबंध बनाने के लिए कहा, लेकिन कभी भी मैं इसके लिए तैयार नहीं था।

Read More: Misbehave with Lady Doctor: छत्तीसगढ़ की महिला डॉक्टर ने मांगी सुरक्षा, कहा- युवा कांग्रेस नेता ने अस्पताल में आकर की ऐसी हरकत

रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्डिट के आरोप हैं कि आखिरी बार उनपर कार में सेक्स के लिए दबाव बनाया गया था, जिसके चलते उन्हें तीन हर्नियेटेड डिस्क और कूल्हे की चोट सा सामना करना पड़ा। शिकायत के अनुसार, कॉन्डिट और एल्वराडो गिल की मुलाकात साल 2022 में हुई थी। उस दौरान एल्वराडो गिल कैलिफोर्निया एसेंबली के लिए चुनाव जीतने में असफल रही थीं। इसके बाद उन्हें स्टेट सीनेटर चुना गया और उन्हें कॉन्डिट को चीफ ऑफ स्टाफ बनाया।

Read More: Haryana Assembly Elections: हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 9 सीटों के लिए नामों का ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट 

उन्होंने आरोप लगाए हैं कि सीनेटर अपने निजी जानकारियों के जरिए उन्हें ‘तैयार’ करने लगी थीं। रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्डिट के आरोप हैं कि एल्वराडो गिल उन्हें बच्चों को लाने, कुत्ते को संभालने जैसे निजी कामों के लिए भी कहती थीं। उनके आरोप हैं कि सीनेटर ने इन्यो काउंटी की यात्रा के दौरान यौन संबंध बनाने की शुरुआत की थी।

Read More: Rahul Gandhi America Visit: क्या मोदी को पसंद करते हैं राहुल गांधी? अमेरिका में कांग्रेस नेता ने खुद कर दिया बड़ा खुलासा, कह दी ये बात

रिपोर्ट के अनुसार, जब पूर्व सहकर्मी ने मना किया, तो एल्वराडो गिल उनसे नाराज हो गई थीं, लेकिन आपत्तिजनक टिप्पणियां करना जारी रखा। कॉन्डिट का दावा है कि यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर एल्वराडो गिल ने सीनेट के एचआर को उन्हें फटकार लगाने के लिए भी उकसाया था। साथ ही कथित तौर पर एल्वराडो गिल ने उनके घर पहुंचकर पत्नी के सामने ही कॉन्डिट पर चीटिंग के आरोप लगाए। कॉन्डिट को दिसंबर में स्टेट सीनेट से टर्मिनेट किए जाने के संबंध में नोटिस मिल गया था। फिलहाल, वह आरोपों को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Read More: Landslide on Kedarnath Route : केदारनाथ धाम मार्ग पर लैंडस्लाइड, 5 लोगों की मौत, मृतकों में मध्यप्रदेश के श्रद्धालु भी शामिल

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers