नदजामेना, नौ जनवरी (एपी) चाड के राष्ट्रपति भवन पर हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने 18 हमलावरों को मार गिराया और छह को हिरासत में ले लिया। इस हमले में एक सैनिक मारा गया और तीन घायल हुए हैं। मीडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
बुधवार रात को यह हमला उस समय हुआ जब चाड के राष्ट्रपति महामत डेबी इत्नो अपने आवास के अंदर थे। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर शीघ्र ही नियंत्रण पा लिया गया।
चारों ओर सैनिकों से घिरे विदेश मंत्री अब्देरमन कौलमल्ला ने लाइव फेसबुक प्रसारण में कहा,‘‘स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। डर की कोई बात नहीं है।’’
सरकारी टीवी चैनल को दिए गए एक साक्षात्कार में विदेश मंत्री ने हमलावरों को नशे में धुत बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आतंकवादी हमला था, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं था, क्योंकि हमलावर राजधानी नदजामेना के स्थानीय युवक थे।
यह हमला ऐसे दिन हुआ जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी चाड की यात्रा पर हैं।
हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलीं कि यह हमला आतंकवादी संगठन बोको हराम द्वारा कराया गया है।
एपी शफीक नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)