मलेशिया में ‘सिंकहोल’ में गिरी भारतीय महिला का तलाश अभियान समाप्त |

मलेशिया में ‘सिंकहोल’ में गिरी भारतीय महिला का तलाश अभियान समाप्त

मलेशिया में ‘सिंकहोल’ में गिरी भारतीय महिला का तलाश अभियान समाप्त

:   Modified Date:  September 1, 2024 / 01:02 AM IST, Published Date : September 1, 2024/1:02 am IST

सिंगापुर, 31 अगस्त (भाषा) मलेशिया में नौ दिन पहले एक ‘सिंकहोल’ में गिरी भारतीय महिला की तलाश अत्यधिक चुनौतीपूर्ण स्थितियां होने के कारण शनिवार को अचानक समाप्त कर दी गई।

जी. विजया लक्ष्मी (48) मलेशिया की राजधानी में जालान मस्जिद के पास एक ‘सिंकहोल’ में 23 अगस्त को गिर गई थीं और वे तब से लापता हैं।

प्रधानमंत्री के विभाग (संघीय क्षेत्र) की मंत्री डॉ. जालिहा मुस्तफा ने शनिवार को बताया कि यह निर्णय विशेषज्ञ और तकनीकी सलाह के विस्तृत मूल्यांकन के बाद लिया गया है।

उन्होंने ‘सिंकहोल’ वाले स्थान पर संवाददाताओं से कहा, ‘नौ दिनों की खोज और बचाव (एसएआर) तथा मंत्रिमंडल के साथ-साथ पुलिस, खोज दल, भूवैज्ञानिकों और अन्य विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद हमने आज तलाश अभियान को रोकने का निर्णय लिया है।’

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)