मुरंगा: students alcohol sex party in jungle यहां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक स्कूल के 16 छात्र-छात्राओं को पुलिस ने जंगल में दारू और सेक्स पार्टी करते हुए संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शराब पीकर कुछ छात्र कमरे में तो कुछ जंगल में संबंध बनाते पकड़े गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी स्टूडेंट्स को Makuyu पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें कस्टडी में रखा गया है।
students alcohol sex party in jungle मिली जानकारी के अनुसार ये स्कूल देश के Gititu प्रांत में स्थित है। स्कूल से स्टूडेंट्स को त्योहार की छुट्टियां दी गईं थीं, ताकि वे अपने घर जा सके. स्टूडेंट्स बस में सवार होकर स्कूल से निकले थे। लेकिन घर जाने के बजाय दर्जनों स्टूडेंट्स शराब पीते हुए और संबंध बनाते हुए पकड़े गए। स्थानीय न्यूज पोर्टल Tv47 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार को Makuyu के बार (Bars) और जंगली इलाकों से स्टूडेंट्स की गिरफ्तारी हुई है। कुछ स्टूडेंट्स को कमरे से बिना कपड़ों के पकड़ा गया। मौके पर पुलिस अधिकारियों को हीरोइन जैसी नशीली चीजें भी बरामद भी हुईं। हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि छात्रों पर क्या धाराएं लगाई गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, 10 स्टूडेंट्स एक बंद बार के अंदर शराब पीते और यौन संबंध बनाते हुए पकड़े गए, जबकि अन्य स्टूडेंट्स पास के जंगल में यौन व्यवहार करते पाए गए। फिलहाल इन सभी स्टूडेंट्स को Makuyu पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें कस्टडी में रखा गया। पुलिस अधिकारी पकड़े गए स्टूडेंट्स के पैरेंट्स और उनके स्कूल के कर्मचारियों को खोजने में जुट गए हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’…
3 hours agoअल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
11 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
11 hours ago