मिशिगन: Girls Fighting Video सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहा है। लेकिन कई बार सोशल मीडिया ने किसी को रातों रात स्टार बना दिया है तो कई लोगों की पोल भी खोलकर रख दी है। ऐसा ही एक वीडियो इस दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्लासरूम में छात्राएं मारपीट करती हुई नजर आ रही है।
Girls Fighting Video मिली जानकारी के अनुसार मामला है 28 सितंबर का और घटना है अमेरिका के मिशिगन के फ्लिंट स्थित साउथवेस्टर्न क्लासिकल अकैडमी की। यहां दो लड़कियों के बीच भयंकर झगड़ा हो गया। वायर वीडियो में दोनों ने एक-दूसरे को खूब गालियां दीं। इस दौरान बीच-बचाव करने में जुटी महिला टीचर दोनों को समझाने की कोशिश करती दिख रही है। लेकिन तभी एक लड़की अचानक गुस्से में आ जाती है और क्लास में रखी एक लोहे की कुर्सी को उठाकर दूसरी लड़की पर फेंक देती है।
लेकिन यह कुर्सी टीचर के सिर पर जाकर लग जाती है, जिसके बाद वह जमीन पर गिर जाती हैं। कुछ देर तक तो उनके शरीर में कोई हलचल नहीं होती। लेकिन बावजूद इसके लड़कियां आपस में लड़ाई बंद नहीं करतीं और जमकर एक-दूसरे पर चिल्लाती रहती हैं। इसके बाद टीचर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने उन लड़कियों के पैरेंट्स को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस विवाद में स्कूल की एक महिला टीचर बुरी तरह घायल हो गई हैं। अभी यह मालूम नहीं चल पाया है कि क्या इन छात्राओं को कानूनी एक्शन से गुजरना पड़ेगा या उनको स्कूल से निष्काषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा पैरेंट्स को फ्लिंट कम्युनिटी स्कूल ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि वह किस तरह से इन मामलों को हैंडल करते हैं। वे स्कूल में सेफ और पोषणपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
A video on social media shows a disturbing incident at a school in Flint, Michigan, where a female student hurled a chair at another student’s head, but it ended up striking a teacher instead. The altercation began when the two female students were arguing. #GUNviolence #crime pic.twitter.com/ganhV7f5IB
— US-Crimes (@OfficialUScrime) September 29, 2023