शोल्ज ने पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा की, दो साल में पहली बार ऐसी बातचीत हुई |

शोल्ज ने पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा की, दो साल में पहली बार ऐसी बातचीत हुई

शोल्ज ने पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर चर्चा की, दो साल में पहली बार ऐसी बातचीत हुई

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 09:56 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 9:56 pm IST

बर्लिन, 15 नवंबर (एपी) जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत में यूक्रेन युद्ध की निंदा की। यह दो वर्षों में इस तरह की पहली बातचीत थी।

सरकार के प्रवक्ता स्टीफन हेबेस्ट्रेट ने कहा कि शोल्ज ने बातचीत के दौरान यूक्रेन के खिलाफ ‘‘रूस के युद्ध’’ की निंदा की और पुतिन का आह्वान किया कि वह अपने सैनिकों को वापस बुलाकर इस युद्ध को समाप्त करें।

हेबेस्ट्रेट ने एक बयान में कहा, ‘‘चांसलर ने रूस से न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने के उद्देश्य से यूक्रेन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार होने का आग्रह किया और रूसी आक्रामकता के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए जर्मनी के अटूट दृढ़ संकल्प पर बल दिया।’’

बयान में कहा गया कि शोल्ज यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से पहले ही बात कर चुके हैं तथा पुतिन के साथ बातचीत के बाद वह पुनः ऐसा करेंगे।

एपी नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers