नेपाल: Nepal Plane Crash नेपाल के काठमांडू में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि विमान में 19 लोग सवार थे। फिलहाल यह बात सामने नहीं आई है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक घरेलू एयरलाइन का विमान काठमांडू एयरपोर्ट से पोखरा जा रहा था। इसी दौरान विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके जिसके बाद विमान से धुआ उठना शुरू हो गया। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है। तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग बुझाई जाए, ताकि उसमें सवार यात्रियों के बारे में जानकारी मिल सके।
हादसे के बाद त्रिभुवन एयरपोर्ट पर कई विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डाइवर्ट कर दिया गया है। काठमांडू घाटी पुलिस के प्रवक्ता दिनेश राज मैनाली के अनुसार, आग बुझाने की कोशिश जारी है, दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/HWDJ5Ih0k3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024