Saudi Arabia made new rules for foreign travel

सऊदी अरब की यात्रा से पहले भारतीय जान लें ये नए नियम, सिर्फ इन्हें ही मिलेगी एंट्री…

Saudi Arabia made new rules for foreign travelers अगर यात्री ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारी फाइन से जूझना पड़ सकता है।

Edited By :   Modified Date:  April 20, 2023 / 05:55 PM IST, Published Date : April 20, 2023/5:55 pm IST

Saudi Arabia made new rules for foreign travelers : सऊदी अरब में जो नया नियम बनाया गया है। सऊदी अरब के कस्टम विभाग ने सभी विदेश यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि अब सऊदी से जाते समय या वहां एंट्री करने से पहले विदेशी यात्रियों के पास अगर 60 हजार रियाल से ज्यादा कैश या सामान है तो उन्हें इस बात की जानकारी सऊदी कस्टम विभाग को देनी होगी। अगर यात्री ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारी फाइन से जूझना पड़ सकता है।

Read more: सूर्य की तरह चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, इस खास योग में देखने को मिलेंगे ये बड़े बदलाव, जमकर बरसेगा धन 

इस काम पर देना होगा इतना जुर्माना

सऊदी अरब सरकार की जकात, टैक्स एंड कस्टम अथॉरिटी (ZTCA) ने इस बारे में कहा कि जो भी यात्री अपने पास कैश या अन्य सामान की ठीक जानकारी नहीं देंगे, उनका सामान सीज करते हुए उसके बराबर वैल्यू का 25 फीसदी फाइन उन्हें भरना पड़ेगा। अगर दूसरी बार कोई ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो अपने कैश या सामान की कुल वैल्यू का 50 फीसदी हिस्सा बतौर फाइन देना होगा।

ऐसे दर्ज करा सकते हैं अपनी जानकारी

Saudi Arabia made new rules for foreign travelers : जकात, टैक्स एंड कस्टम अथॉरिटी (ZTCA) के अनुसार, सभी यात्री सऊदी अरब के एंट्री या एग्जिट पॉइंट पर पहुंचने से पहले ही ZTCA ऐप या आधिकारिक वेबसाइट zatca.gov.sa के जरिए अपने कैश और सामान की जानकारी दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं।

Read more: India News Today 20 April Live Update : ‘लड़कियों को पता है कि वे ऐसी (होटल) जगह हनुमान की आरती करने नहीं जा रही हैं’, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की ये बात… 

सऊदी अरब जकात, टैक्स एंड कस्टम अथॉरिटी ने आगे बताया कि यह प्रक्रिया उन सभी लोगों के लिए जरूरी है, जिनके पास 60 हजार सऊदी रियाल से ज्यादा कैश, या उसके बराबर की वैल्यू वाला महंगा सामान अथवा विदेशी करेंसी हो।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें