दुबई, 18 अप्रैल (एपी) सैटेलाइट तस्वीरों में यमन बंदरगाह पर अमेरिकी हवाई हमलों में नष्ट हुए टैंक और वाहन देखे जा सकते हैं। शुक्रवार को प्राप्त इन तस्वीरों में लाल सागर में तेल रिसाव भी पाया गया है।
सैटेलाइट तस्वीरों में यमन के हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले रास ईसा बंदरगाह पर हुए नुकसान को देखा जा सकता है।
यमन के हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को दावा किया कि तेल बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है, जबकि 171 घायल हैं।
अमेरिकी सेना ने हमले में हताहतों की संख्या के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है और न ही किसी क्षति का आकलन पेश किया है।
एपी शफीक सुरेश
सुरेश