नेशनल बुक पुरस्कारों के संभावित विजेताओं में सलमान रुश्दी, पर्सीवल एवरेट और मिरांडा जुलाई |

नेशनल बुक पुरस्कारों के संभावित विजेताओं में सलमान रुश्दी, पर्सीवल एवरेट और मिरांडा जुलाई

नेशनल बुक पुरस्कारों के संभावित विजेताओं में सलमान रुश्दी, पर्सीवल एवरेट और मिरांडा जुलाई

:   Modified Date:  October 1, 2024 / 10:19 PM IST, Published Date : October 1, 2024/10:19 pm IST

न्यूयॉर्क, एक अक्टूबर (एपी) सलमान रुश्दी के खुद पर हुए जानलेवा चाकू हमले के बारे में प्रकाशित संस्मरण ‘नाइफ’ और पर्सीवल एवरेट के ऐतिहासिक उपन्यास ‘जेम्स’ 75वें वार्षिक ‘नेशनल बुक’ पुरस्कारों के संभावित विजेताओं में शामिल हैं।

पुरस्कार के लिए लेखिका-फिल्म निर्माता मिरांडा जुलाई को उपन्यास ‘ऑल फोर्स’ और प्रसिद्ध कनाडाई कवि ऐनी कार्सन को ‘रॉन्ग नोर्मा’ के लिए नामित किया गया है।

मंगलवार को, नेशनल बुक फाउंडेशन ने कथा, कथेतर, युवा लोगों के साहित्य, कविता और अनूदित पुस्तकों की श्रेणी में अंतिम चयनित प्रतिभागियों की घोषणा की।

इनमें से विजेता चुने गए लेखकों की घोषणा मैनहट्टन में 20 नवंबर को एक समारोह के दौरान की जाएगी, जब उपन्यासकार बारबरा किंग्सोल्वर और प्रकाशक-कार्यकर्ता डब्ल्यू. पॉल कोट्स को मानद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

रुश्दी का संस्मरण ‘नाइफ: मेडिटेशन्स आफ्टर एन अटेम्प्टेड मर्डर’ कथा श्रेणी में नामित किया गया है।

यह 77 वर्षीय रुश्दी का नेशनल बुक पुरस्कार के लिए पहला नामांकन है।

एपी वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)