कोलंबिया: Apple को एक बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल, कोलंबिया में iPhone 13 और iPhone 12 की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोलंबिया के बोगोटा कोर्ट ने आदेश दिया है कि Apple अपना 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइस जैसे iPhone 13, iPhone 12 यहां नहीं बेच सकता।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: खाई में गिरी यात्रियों से भरी वाहन, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, मची गई चीख पुकार
बताया जा रहा है कि कंपनी ने पेटेंट चोरी की है। इसलिए यहां रोक लगाई गई है। साल 2019 में 5G के स्टैंडर्ड एसेंशियल का पेटेंट Ericsson को दिया गया था।
बता दें कि बोगोटा कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद अब Apple 5G कनेक्टिविटी वाले iPhone 12 और iPhone 13 को कोलम्बिया में खरीदी बिक्री नहीं कर पाएगा। साथ ही, इन प्रोडक्ट्स के नए स्टॉक को इम्पोर्ट नहीं कर पाएगा और प्रोडक्ट्स को एड्वर्टाइज भी नहीं कर पाएगा।