DNA technology in rape case Sacramento : सेक्रामेंटो (अमेरिका), छह नवंबर (एपी) अमेरिका में सेक्रामेंटो के समीप कई साल पहले एक महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने डीएनए तकनीक और वंशावली से संबंधित वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जेल और अदालत के दस्तावेजों के अनुसार बृहस्पतिवार को जे डी वैलेस सिमेन (40) को हिरासत में लेकर उस पर अपहरण, दुष्कर्म, लूट समेत अन्य आरोपों के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।
DNA technology in rape case Sacramento : सेक्रामेंटो काउंटी के अभियोजकों और शेरिफ अधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में बताया कि जांचकर्ताओं ने 2013 से 2014 के बीच सेक्रामेंटो में मार्गों को जोड़ने वाले प्रवेश और निकास के समीप 2013-2014 के बीच हुए अपराधों के तार को जोड़ते हुए जांच शुरू की थी। लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी तभी जांचकर्ताओं ने जोसेफ डीएंजेलो नामक अपराधी के मामले की जांच में शामिल डीएनए तकनीक को इस मामले में भी इस्तेमाल करने का निर्णय लिया।
जिला अटॉर्नी एनी मेरी सचबर्ट ने एक बयान में बताया, ‘‘डीएनए तकनीक हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली में जांच के संबंध में बेहतरीन चीज है। इससे न केवल निर्दोष बच सकते हैं बल्कि वैसे मामलों में जांच का महत्वपूर्ण हथियार है, जहां पारंपरिक जांच के तरीकों से गुत्थी सुलझ नहीं पाई।’’
जोसेफ डीएंजेलो एक पूर्व पुलिस अधिकारी है, जिसे 13 हत्या और दुष्कर्म के कई मामलों का दोषी करार दिया गया। वह वर्षों से जेल जाने से बचा रहा था लेकिन डीएनए तकनीक के इस्तेमाल से वह कानून के घेरे में आ गया और पिछले साल उसे बिना पैरोल के उम्र कैद की सजा हुई।
एपी स्नेहा प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इमरान खान को जेल से उनके घर स्थानांतरित करने की…
10 hours agoबोमन ईरानी ने ‘द मेहता बॉयज’ पर कहा, ‘सही कहानी…
10 hours agoयह मेरा बचपन में वापस जाने जैसा प्रयास: शेखर कपूर…
11 hours ago