रूस : अदालत ने विदेशी संगठन के साथ सहयोग करने पर पत्रकार को चार साल के कारावास की सजा सुनाई |

रूस : अदालत ने विदेशी संगठन के साथ सहयोग करने पर पत्रकार को चार साल के कारावास की सजा सुनाई

रूस : अदालत ने विदेशी संगठन के साथ सहयोग करने पर पत्रकार को चार साल के कारावास की सजा सुनाई

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2024 / 08:36 PM IST
,
Published Date: November 26, 2024 8:36 pm IST

मॉस्को, 26 नवंबर (एपी) रूस की एक अदालत ने मंगलवार को एक पत्रकार को विदेशी संगठन के साथ सहयोग करने का दोषी ठहराते हुए चार साल के कारावास की सजा सुनाई।

सुदूर पूर्वी रूस में जबाइकलस्की क्षेत्रीय न्यायालय ने कहा कि 24 वर्षीय नीका नोवाक को एक विदेशी मीडिया संस्था के प्रतिनिधि के साथ सहयोग करने का दोषी पाया गया है, ‘‘जिसके निर्देश पर, आर्थिक लाभ के लिए, पत्रकार ने रूसी सशस्त्र बलों और सरकारी एजेंसियों को बदनाम करने वाली झूठी सामग्री तैयार करने में सहायता की।’’

अदालत ने कहा कि नोवाक के कृत्यों का उद्देश्य रूस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना और देश को अस्थिर करना था।

मानवाधिकार संगठनों ने नोवाक को राजनीतिक कैदी बताया है।

एपी शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers