नई दिल्लीः Russia released the list of 31 enemy यूक्रेन से छिड़ी जंग के बीच रूस ने अपने दुश्मन देशों की एक सूची जारी की है। इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन और यूक्रेन समेत 31 देश शामिल हैं। चीन की सरकारी मीडिया ने इस बात का दावा किया है।
Read more : शादी से पहले ही होने वाली दुल्हन के सामने सरेंडर हुआ दूल्हा, वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- हद है यार..
Russia released the list of 31 enemy चीन की सरकारी मीडिया CGTN ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रूस की सरकार ने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है। इस लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन, यूक्रेन, जापान और यूरोपियन यूनियन के सदस्य देशों के नाम हैं। यूरोपियन यूनियन में 27 देश हैं। यूक्रेन पर हमला करने पर रूसी राष्ट्रपति अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के निशाने पर हैं। अमेरिका और पश्चिमी देशों ने अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने के मकसद से रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग का सोमवार को 12वां दिन है और दोनों देशों की बीच की लड़ाई और भयानक रूप ले चुकी है। यूक्रेन में रूसी हमले से एक मेयर की मौत हो चुकी है और रविवार को मिसाइल अटैक में एयरपोर्ट में तबाह हो चुका है। उधर अमेरिका समेत कई नाटो देश यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार और पैसा देने को तैयार हो चुके हैं। माना जा रहा है जल्द अमेरिका भी फाइटर जेट्स की मदद मुहैया का सकता है।
#BREAKING #Russia has approved the list of unfriendly countries, including the U.S., EU members, UK, Ukraine, and Japan.
— CGTN (@CGTNOfficial) March 7, 2022
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात की
9 hours agoट्रंप बाइडन से मिलने के लिए वाशिंगटन पहुंचे
9 hours ago