मॉस्को, 13 मार्च (एपी) रूस ने कुर्स्क क्षेत्र के सबसे बड़े शहर सदजू को फिर से अपने अधिकार में ले लिया है, जिस पर अगस्त 2024 में अचानक सीमा पार से किए गए हमले के बाद से यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया था। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब रूसी सैनिक कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन के सैनिकों को उनके आखिरी गढ़ से खदेड़ने के करीब हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को क्षेत्र में सैन्य मुख्यालय का दौरा किया और वहां सैन्य कमांडरों से बात की।
एपी सुरभि वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)