रूस शांति वार्ता में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नए सिरे से कर सकता है हमला: यूक्रेन

रूस शांति वार्ता में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए नए सिरे से कर सकता है हमला: यूक्रेन

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 10:55 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 10:55 PM IST

कीव, 29 मार्च (एपी) यूक्रेनी सरकार और सैन्य विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि रूसी सेनाएं यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने और युद्ध विराम वार्ता में अपने देश की स्थिति को मजबूत करने के लिए आगामी दिनों में नये सिरे से सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं।

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लड़ाई रोकने के लिए और अधिक भूमि की मांग करने के बारे में चर्चा में देरी करने का हर कारण मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए रूस की ओर से बार-बार संकेत आ रहे हैं कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए सार्थक बातचीत में शामिल होने का कोई इरादा नहीं रखता है।

विश्लेषकों और सैन्य कमांडरों के अनुसार रूस 1,000 किलोमीटर की अग्रिम मोर्चे पर बहुआयामी हमले की साजिश कर रहा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रूस पूर्वोत्तर सुमी, खार्किव और जापोरीजिजिया क्षेत्रों में नए आक्रमण के लिए तैयारी कर रहा है।

जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को पेरिस की यात्रा के दौरान कहा, ‘‘वे वार्ता को खींच रहे हैं और अमेरिका को ‘फर्जी शर्तों’ के बारे में अंतहीन और निरर्थक चर्चाओं में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि समय मिल सके और फिर अधिक भूमि हड़पने की कोशिश की जा सके।’’

एपी धीरज देवेंद्र

देवेंद्र