रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमले किए |

रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमले किए

रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमले किए

:  
Modified Date:  November 28, 2024 / 02:24 PM IST
Published Date:  November 28, 2024 2:24 pm IST

कीव, 28 नवंबर (एपी) रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर बृहस्पतिवार को भीषण मिसाइल और ड्रोन हमले किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हमले के बाद इस बात की आशंकाएं बढ़ गई हैं कि रूस का इरादा सर्दी से पहले यूक्रेन की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को तहस-नहस करना है।

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हालुशेंको ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “पूरे यूक्रेन में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है।

कीव, खारकीव, रिव्ने, खमेलनित्सकी, लुत्स्क समेत मध्य और पश्चिमी यूक्रेन के कई शहरों में धमाके होने की जानकारी मिली है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि रूस ने ठंड के मौसम में यूक्रेनी बुनियादी ढांचे और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए ताबड़तोड़ हमले किए हैं।

उन्होंने लिखा, “उत्तर कोरिया समेत रूस के पागल सहयोगियों ने उसकी मदद की।”

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)