रूस ने यू्क्रेन पर क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से भीषण हमला किया |

रूस ने यू्क्रेन पर क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से भीषण हमला किया

रूस ने यू्क्रेन पर क्रूज मिसाइलों और ड्रोन से भीषण हमला किया

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 7:48 pm IST

कीव, 13 दिसंबर (एपी) रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 93 क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों और लगभग 200 ड्रोन से भीषण हवाई हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लगभग तीन साल पहले रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से यह देश के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हुए भीषण हवाई हमलों में से एक है।

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन की रक्षा प्रणालियों ने 11 क्रूज मिसाइल समेत 81 मिसाइलों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में पश्चिमी देशों की ओर से मुहैया कराए गए एफ-16 लड़ाकू विमानों से इन मिसाइलों को रोका गया।

जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर अपने चैनल पर कहा कि रूस “लाखों लोगों को आतंकित कर रहा है।”

उन्होंने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

जेलेंस्की ने कहा, “दुनिया की तरफ से एक जोरदार प्रतिक्रिया, एक भीषण हमले की जरूरत है। आतंकवाद को रोकने का यही एकमात्र तरीका है।”

मॉस्को में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन में “महत्वपूर्ण ईंधन और ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर लंबी दूरी तक सटीक वार करने वाली मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया।”

मंत्रालय ने कहा कि यह हमला बुधवार को यूक्रेन द्वारा अमेरिका से आपूर्ति की गई ‘आर्मी टैक्टिकल मिसाइल’ प्रणाली (एटीएसीएम) का उपयोग करके रूसी वायुसेना अड्डे पर किए गए हमले का जवाब है।

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ‘टाइम’ पत्रिका में प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा कि वह यूक्रेन को अमेरिका द्वारा उपलब्ध कराए गए हथियारों का उपयोग करके रूस पर हमले की अनुमति देने के खिलाफ हैं।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को कहा कि ट्रंप का रुख ‘‘हमारे रुख के अनुरूप है।’’

पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “तनाव बढ़ने के कारणों के बारे में हमारा दृष्टिकोण एक जैसा है। ट्रंप को पता है कि संघर्ष को बढ़ाने वाली चीजें क्या हैं।”

इससे पहले यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हर्मन हेलुशेंको ने रूसी हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “दुश्मन का आतंक जारी है।”

हेलुशेंको ने कहा कि ऊर्जा कर्मचारी ऊर्जा प्रणाली पर पड़ने वाले प्रभावों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा स्थिति अनुकूल होने पर नुकसान के बारे में अधिक विवरण देने की बात कही।

यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्रों पर हमलों में ‘किंजल’ बैलिस्टिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया।

शुक्रवार के हमलों के बाद आशंका बढ़ गई है कि रूस का लक्ष्य सर्दी की शुरुआत में यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता को नष्ट करना है।

एपी जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers