मॉस्को, 26 नवंबर (एपी) यूक्रेन में संघर्ष के कारण बढ़े तनाव के बीच रूसी अधिकारियों ने मंगलवार को एक ब्रिटिश राजनयिक को जासूसी के आरोप में देश छोड़ने का आदेश दिया।
रूस की शीर्ष घरेलू सुरक्षा एवं काउंटर इंटेलीजेंस एजेंसी संघीय सुरक्षा सेवा ने रूसी समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए एक बयान में कहा कि राजनयिक ने देश में प्रवेश की अनुमति मांगते समय गलत व्यक्तिगत जानकारी प्रदान की थी।
एफएसबी के नाम से जानी जाने वाली एजेंसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने राजनयिक सुरक्षा के तहत ब्रिटिश खुफिया एजेंसी के लिए काम किया है और अगस्त में रूस से निष्कासित छह ब्रिटिश राजनयिकों में से एक की जगह ली है। एफएसबी ने आरोप लगाया कि राजनयिक “खुफिया और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल था, जिससे रूसी संघ की सुरक्षा को खतरा था।”
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि राजनयिक की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें दो सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने नोटिस सौंपने के लिए ब्रिटिश राजदूत को तलब किया है।
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस : अदालत ने विदेशी संगठन के साथ सहयोग करने…
55 mins agoनये नाटो प्रमुख यूक्रेन का साथ देने के लिए इस…
58 mins ago