ट्रंप मामले में झूठ बोलने के आरोप में रूडोल्फ को न्यूयॉर्क में वकालत करने से रोका गया |

ट्रंप मामले में झूठ बोलने के आरोप में रूडोल्फ को न्यूयॉर्क में वकालत करने से रोका गया

ट्रंप मामले में झूठ बोलने के आरोप में रूडोल्फ को न्यूयॉर्क में वकालत करने से रोका गया

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 10:48 PM IST, Published Date : July 2, 2024/10:48 pm IST

न्यूयॉर्क, दो जुलाई (एपी) न्यूयॉर्क शहर के पूर्व मेयर, संघीय अभियोजक और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कानूनी सलाहकार रूडोल्फ गिउलिआनी को मंगलवार को राज्य में तब वकालत करने से रोक दिया गया, जब एक अदालत ने पाया कि उन्होंने ट्रंप की 2020 की चुनावी हार के बारे में बार-बार गलत बयान दिए थे।

यह निर्णय मैनहट्टन स्थित न्यूयॉर्क अपील न्यायालय द्वारा दिया गया।

अदालत ने फैसला सुनाया कि गिउलिआनी को ‘‘तत्काल प्रभाव से और इस अदालत के अगले आदेश तक, वकालत करने से प्रतिबंधित कर दिया जाए और उनका नाम न्यूयॉर्क राज्य के वकीलों और कानूनी सलाहकारों की सूची से हटा दिया जाएगा।’’

एपी शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)