गाजा से दागे गए रॉकेट के कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे : इजराइली सेना |

गाजा से दागे गए रॉकेट के कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे : इजराइली सेना

गाजा से दागे गए रॉकेट के कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे : इजराइली सेना

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 02:07 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 2:07 pm IST

रीम (इजराइल), सात अक्टूबर (एपी) इजराइल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले के सोमवार को एक साल पूरे होने के बीच हमास द्वारा गाजा से दागे गए रॉकेट के कारण मध्य तेल अवीव में सायरन बज उठे। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी।

इस दौरान किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना फिलहाल नहीं है।

ये रॉकेट ऐसे समय में दागे गए हैं जब इजराइल के इतिहास में हुए सबसे घातक हमले के एक साल पूरे होने पर सोमवार को देशवासियों ने रैलियां निकालीं और शोक समारोह आयोजित किए। इस हमले ने गाजा में युद्ध को जन्म दिया और इजराइलियों को कभी न भूलने वाला घाव दे दिया।

हमास ने सोमवार को फिर से रॉकेट दागकर यह दिखाया कि वह अब भी लड़ाई लड़ रहा है। उसने तेल अवीव और गाजा सीमा के निकट रॉकेट दागे, जिससे हवाई हमले के सायरन बजने लगे।

एपी

सिम्मी मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)