River of Five Colors : आपने आसमान में सतरंगी इंद्रधनुष जरूर देखा होगा। ये सुंदर नजारा देखकर लोग काफी खुश हो जाते हैं। यह नजारा लोगों का मन मोह लेता है। इसी तरह हमारी धरती पर एक बहता हुआ इंद्रधनुष भी मौजूद है, लेकिन इसमें 7 नहीं बल्कि 5 रंग हैं। पांच रंगों वाली नदी की तस्वीरें फोटोशॉप्ड लगती हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें : मजा नहीं आ रहा बॉस… लिखकर छोड़ दी नौकरी…. वायरल हुआ कर्मचारी का रेजिग्नेशन लेटर
कोलंबिया में बहने वाली इस सुंदर नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स है। नदी की खूबसूरती की वजह से ही इसे दैवीय बगीचा भी कहा जाता है। कैनो क्रिस्टल्स नदी सिर्फ कोलंबिया ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को अपनी अनोखी खासियत से हैरान कर देती है। दरअसल नदी में पांच अलग-अलग रंगों का पानी बहता है। ये रंग हैं- पीला, हरा, लाल, काला और नीला रंग। पचरंगी पानी की वजह से नदी को रिवर ऑफ फाइव कलर्स भी कहा जाता है और इस इंद्रधनुषी पानी को लिक्विड रेनबो भी कहते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जिस दिन कांग्रेस खत्म होगी उसी दिन मोदी भी…’
View this post on Instagram
River of Five Colors : धरती पर मौजूद कुछ ऐसी कुदरती चीज़ें हैं, जो अपनी आश्चर्यजनक खूबसूरती की वजह से दिखने में नकली लगती हैं। एक ऐसी नदी है, जिसमें बहने वाला पानी कुल 5 रंगों का है। ये बात सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे, लेकिन कम से कम नदी को देखकर ऐसा ही लगता है। कुदरत के इस नायाब नमूने को देखने के लिए दुनिया भर से लोग दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप के कोलंबिया देश में पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें: अग्निपथ के बाद अब पूरे देश में लागू की जाएगी केंद्र सरकार की ये महत्वपूर्ण योजना
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात की
6 hours agoट्रंप बाइडन से मिलने के लिए वाशिंगटन पहुंचे
6 hours ago