Bangladesh National Parliament Live: बांग्लादेश का जातीय संसद धुंआ-धुंआ.. दंगाइयों का उत्पात देखकर रह जायेंगे हैरान, उखाड़ रहे कुर्सियां, लगा रहे नारे, आप भी देखें Video

सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने शेख हसीना के इस्तीफे की इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब देश को अंतरिम सरकार चलाएगी।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 06:44 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 06:44 PM IST

Rioters entered the National Parliament of Bangladesh: ढाका: शेख हसीना के प्रधानमंत्री आवास में दावत उड़ाने के बाद उत्पातियों का पूरा दल बांग्लादेश के पार्लियामेंट यानी जातीय संसद में आ पहुंचा है। यहां उपद्रवी जमकर हंगामा करते नजर आ रहे है। वे कुर्सियां उखाड़ते हुए नारेबाजी भी कर रहे हैं। इससे पहले खुद सेना के लोगों ने शेख हसीना की तस्वीर उखाड़कर फेंक दी थी। जबकि उनके आवास पर उपद्रवियों ने धावा बोल दिया था।

Sheikh Hasina reached India : प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत पहुंची शेख हसीना, इस राज्य में ले सकती है शरण

Bangladesh Violence Live Videos

Rioters entered the National Parliament of Bangladesh: बहरहाल इससे अलग खबर ढाका के पीएम पैलेस से सामने आई है जहां उपद्रवियों ने कब्जा जमा लिया हैं। सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे वीडियों में देखा जा सकता हैं कि उपद्रवी पैलेस के भीतर तक घुस आएं है और वहां जमकर दावतें उड़ा रहे है।

Sheikh Hasina left Bangladesh

Shieikh Hasina Biography: शेख हसीना के मां-पिता और तीन भाइयों का कर दिया गया था क़त्ल.. इंदिरा गांधी ने भी दी थी शरण, हुआ था ग्रेनेड से अटैक..

त्रिपुरा पहुंची हसीना

Rioters entered the PM residence of Bangladesh: सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने शेख हसीना के इस्तीफे की इसकी पुष्टि भी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब देश को अंतरिम सरकार चलाएगी। इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत में शरण ले ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह भारतीय राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंच गई हैं। अगरतला, ढाका से सबसे नजदीकी भारतीय शहर है। रिपोर्टों से यह भी संकेत मिलता है कि निवर्तमान बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना सुरक्षित आश्रय के लिए ब्रिटेन के लंदन तक पहुंचने के लिए भारत को पारगमन मार्ग के रूप में उपयोग कर सकती हैं। शेख हसीना और उनकी बहन के बांग्लादेश से वायु सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा देश छोड़ने का वीडियो भी सामने आ चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp