अभी ट्रंप के खिलाफ विशेष अभियोजक की रिपोर्ट का सिर्फ एक हिस्सा जारी करने की योजना : न्याय विभाग |

अभी ट्रंप के खिलाफ विशेष अभियोजक की रिपोर्ट का सिर्फ एक हिस्सा जारी करने की योजना : न्याय विभाग

अभी ट्रंप के खिलाफ विशेष अभियोजक की रिपोर्ट का सिर्फ एक हिस्सा जारी करने की योजना : न्याय विभाग

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 11:48 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 11:48 pm IST

वाशिंगटन, आठ जनवरी (एपी) अमेरिका के न्याय विभाग ने बुधवार को कहा कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों पर विशेष अभियोजक जैक स्मिथ के निष्कर्षों को जारी करेगा, लेकिन निर्वाचित राष्ट्रपति की ओर से मार-ए-लागो स्थित उनके आवास पर अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज रखने से जुड़े मामले पर केंद्रित बाकी रिकॉर्ड फिलहाल गुप्त रखेगा।

यह जानकारी एक संघीय अपीलीय अदालत में दायर याचिका में दी गई है, जो दो-खंड की रिपोर्ट जारी करने की योजना पर रोक लगाने के बचाव पक्ष के अनुरोध पर विचार कर रही है, जबकि फ्लोरिडा मामले में ट्रंप पर अवैध रूप से गोपनीय दस्तावेज रखने का आरोप लगाने वाले उनके दो सहयोगियों के खिलाफ आरोप लंबित हैं।

गोपनीय दस्तावेज मामले में सुनवाई की अध्यक्षता ट्रंप की ओर से नियुक्त न्यायाधीश एलीन कैनन कर रहे हैं। उन्होंने बचाव पक्ष का अनुरोध स्वीकार करते हुए विशेष अभियोजक की रिपोर्ट का गोपनीय दस्तावेज मामले से जुड़ा हिस्सा जारी करने पर मंगलवार को अस्थायी रोक लगा दी।

न्याय विभाग ने कहा कि वह रिपोर्ट का चुनाव नतीजों में हस्तक्षेप मामले पर केंद्रित हिस्सा जारी करने की योजना पर आगे बढ़ेगा, लेकिन गोपनीय दस्तावेज संबंधी हिस्से को केवल प्रतिनिधि सभा और सीनेट की न्यायिक समितियों के अध्यक्षों और रैंकिंग सदस्यों को उनके निजी उपयोग के लिए उपलब्ध कराएगा, ताकि जब तक ट्रंप के सह-प्रतिवादियों के खिलाफ मामला लंबित है, तब तक वे इसकी समीक्षा कर सकें।

एपी पारुल प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers