लॉस एंजिलिस, नौ नवंबर (भाषा) ग्रैमी पुरस्कार के 67वें संस्करण में भारतीय-अमेरिकी संगीतकार रिकी केज और अनुष्का शंकर को नामित किया गया है।
‘रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने शुक्रवार को बताया कि तीन बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके केज को ‘‘ब्रेक ऑफ डॉन’’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज’, ‘एम्बिएंट’ या ‘चैंट एल्बम’ श्रेणी में चौथी बार नामित किया गया है।
इस श्रेणी में सितार वादक और संगीतकार अनुष्का शंकर के ‘चैप्टर टू: हाउ डार्क इट इज बिफोर डॉन’ को भी नामित किया गया है। इसी श्रेणी में राधिका वेकारिया की ‘वॉरियर्स ऑफ लाइट’ और उद्यमी एवं संगीतकार चंद्रिका टंडन की ‘त्रिवेणी’ को भी नामित किया गया है। बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के सहयोग से ‘त्रिवेणी’ को तैयार किया गया।
अनुष्का शंकर को गायक और गीतकार जैकब कोलियर के गाने ‘ए रॉक समव्हेयर’ में प्रमुख भूमिका के लिए भी अतिरिक्त नामांकन मिला है। इस गाने में गायिका वरीजाश्री वेणुगोपाल भी हैं। इस पुरस्कार के लिए वह पहली बार नामित हुई हैं।
‘ए रॉक समव्हेयर’ गीत को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस’ की श्रेणी में नामित किया गया है।
वेणुगोपाल ने कहा कि इस गीत को गाना और इसमें विलीन हो जाना एक शानदार अनुभव रहा।
गायिका-बांसुरी वादक वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि इस गाने को ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस तरह की पहचान स्वतंत्र कलाकारों को सशक्त बनाती है।’’
ग्रैमी पुरस्कार समारोह दो फरवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा।
भाषा सिम्मी वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लंदन में एक अरब रुपये से अधिक के आभूषण, हैंडबैग…
3 hours ago