Fire in Restaurant: रेस्टोरेंट में भीषण आग .. बिरयानी खाने पहुंचे 43 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें | Restaurant fire in Bangladesh

Fire in Restaurant: रेस्टोरेंट में भीषण आग .. बिरयानी खाने पहुंचे 43 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 07:52 AM IST
,
Published Date: March 1, 2024 7:51 am IST

ढाका: पड़ोसी देश बांग्लादेश में आगजनी के एक नए मामले में करीब 43 लोगों की चपेट में आने से मौत हो गई हैं, जबकि 75 से ज्यादा को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया हैं। आगजनी की यह घटना एक रेस्टोरेंट में सामने आई हैं। मरने वालों में ज्यादातर ग्राहक बताये जा रहे हैं जो रेस्टोरेंट के ऊपरी मंजिल में फंस गए थे। आग पर काबू पाने के बाद शवों को बाहर निकालने का काम युद्धगति से जारी हैं।

बांग्लादेश में दर्दनाक हादसा: सात मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जिंदा जले 43 लोग - Bangladesh Massive fire broke out in seven-storey building, 43 people Died | दुनिया News, Times Now ...

Read More: CG Board Examinations 2024: प्रदेश में आज से बोर्ड एग्जाम शुरू.. CM साय की परीक्षार्थियों से तनाव मुक्त रहने की अपील, दी शुभकामनायें

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंत लाल सेन ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निकटवर्ती बर्न अस्पताल का दौरा करने के बाद एएफपी को बताया, “आग से अब तक 44 लोगों की मौत हो गई है।”

Dozens killed in fire in Bangladeshi capital Dhaka | The Independent

सेन ने कहा कि शहर के मुख्य बर्न अस्पताल में कम से कम 40 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।अग्निशमन विभाग के अधिकारी मोहम्मद शिहाब ने कहा कि आग ढाका के बेली रोड के एक लोकप्रिय बिरयानी रेस्तरां में गुरुवार रात 9:50 बजे (1550 GMT) लगी और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई, जिससे कई लोग फंस गए। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Mall fire in Bangladesh capital leaves at least 43 people dead

Read More: Rangkarmi Hemant Vaishnav: मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव के निधन पर CM साय ने व्यक्त किया शोक.. दी श्रद्धांजलि, कल ली थी आखिरी सांस..

अग्निशमन सेवा के एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने 75 लोगों को जीवित बचाया। बता दें बेली रोड की इमारत में मुख्य रूप से रेस्तरां के साथ-साथ कई कपड़े और मोबाइल फोन की दुकानें हैं।सुरक्षा नियमों को लागू करने में ढिलाई के कारण बांग्लादेश में अपार्टमेंट इमारतों और फैक्ट्री परिसरों में आग लगना आम बात है। जुलाई 2021 में, एक खाद्य प्रसंस्करण कारखाने में आग लगने से कई बच्चों सहित कम से कम 52 लोग मारे गए थे।

More than 40 dead in Bangladesh restaurant fire

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers