मैड्रिड, 20 जनवरी (एपी) स्पेन की राजधानी मैड्रिड के मध्य क्षेत्र में ‘जोरदार’ विस्फोट हुआ है। आपात सेवा ने कहा है कि बचाव टीम, दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी राहत और बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में मैड्रिड के मध्यवर्ती क्षेत्र में एक इमारत से धुंआ उठते हुए दिखा और मलबा बिखरा हुआ था। स्पेन के लोक प्रसारक ‘टीवीई’ ने कहा कि नर्सिंग होम के करीब एक इमारत में यह विस्फोट हुआ।
निकटवर्ती इलाके प्यूर्तो दे तोलदो में रहने वाली लीरे रेपराज ने बताया कि उन्होंने विस्फोट की जोरदार आवाजें सुनी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह पता नहीं चल पाया कि कहां से यह आवाज आयी। हमें लगा कि स्कूल से यह आवाज आयी है। हम अपनी इमारत की सीढ़ियों पर चले गए और एक स्थान से धुआं उठते हुए दिखा।’’
एपी आशीष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)