लाल सागर में टैंकर से तेल रिसाव का खतरा टला |

लाल सागर में टैंकर से तेल रिसाव का खतरा टला

लाल सागर में टैंकर से तेल रिसाव का खतरा टला

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 01:37 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 1:37 pm IST

दुबई, 10 जनवरी (एपी) लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले के बाद आग पकड़ने वाले तेल टैंकर से बड़े पैमाने पर रिसाव होने का खतरा टल गया है। एक सुरक्षा कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सोनियन नामक एक जहाज जलमार्ग में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 10 लाख बैरल कच्चा तेल भरा हुआ था। इस पर यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमला कर दिया था और बाद में विस्फोटकों से नष्ट कर दिया था। बचावकर्मियों को जहाज को खींचने, आग बुझाने और शेष कच्चे तेल को बाहर निकालने में महीनों लग गए।

हूतियों ने 21 अगस्त को यूनानी ध्वज वाले सोनियन टैंकर पर छोटे हथियारों, ‘प्रोजेक्टाइल’ और एक ड्रोन बोट से हमला किया था। ऑपरेशन ‘एस्पाइड्स’ के तहत काम कर रहे एक फ्रांसीसी विध्वंसक जहाज ने सोनियन के चालक दल के 25 फिलिपिनी और रूसी सदस्यों के साथ-साथ चार निजी सुरक्षा कर्मियों को बचा लिया और उन्हें निकटवर्ती जिबूती ले गया।

बाद में हूतियों ने एक वीडियो जारी किया जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने सोनियन जहाज पर विस्फोटक लगाकर उसे आग के हवाले कर दिया था। हूती विद्रोही पहले भी ऐसा कर चुके हैं।

एपी जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers